Pages

Ramnika gupta is past aways

रमणिका गुप्ता का जाना एक हादसा है

संजीव खुदशाह
Ramnika gupta 
लंबे समय से बीमार रही रमणिका गुप्ता का निधन हो गया। उनकी बीमारी की हालत में मैं उनसे कई बार मिलने गया और यह महसूस होता था कि वह और जीना चाह रही हैं। थोड़ा बहुत भी ठीक होती तो भि‍ड़ जाती अपने कामों में, समय पर मैगजीन युद्ध रत आम आदमी आना है। कौन सा काम कैसा  हो रहा है? एक तरह से उन्हें अपने जाने का भी एहसास हो चुका था। क्योंकि उमर उनकी काफी हो रही थी। वह अपने तमाम राइटिंग्स और स्पीच को इकट्ठा कर रही थी। इसके प्रकाशित करने की तैयारी में थी। शायद वह अब तक प्रकाशित भी हो गई होगी ।
बहुत सारे काम वे जल्‍दबाजी में करना चाह रही थी। हर जगह वह आप अपनी उपस्थिति देना चाहती थी। बता दूं कि रमणिका गुप्ता ने अपने कैरियर की शुरुआत हजारीबाग बिहार। अब झारखंड में है, से शुरू की थी। परिवार से विद्रोह करते हुए उन्होंने कोयला मजदूरों के लिए आंदोलन जारी रखा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी से वह विधायक चुनी गई। उनके जज्बे और साहस की हमेशा तारीफ में होती थी। इसके साथ साथ उन्होंने अपना साहित्यिक काम भी जारी रखा। वह हजारीबाग से ही युद्ध रात आम आदमी पत्रिका निकालती थी। शुरू में यह त्रैमासिक थी ।
उन्हें अपने नाम का बेहद मोह था जैसा कि सभी को होता है। लेकिन वह उसे प्रजेंट करने में कभी भी संकोच नहीं करती थी। उन्होंने अपने जीते जी रमणिका फाउंडेशन बनाया और खुद उसकी संस्थापक सदस्य बनी। रमणिका फाउंडेशन के मार्फत वे कई विधाओं में पुरस्कार भी दिया करती थी। पत्रिका का प्रकाशन भी रमणिका फाउंडेशन के माध्यम से ही होता था।
उन्होंने आदिवासी मुद्दों पर जमकर लिखा और इस पर लिखने वालों को आगे भी बढ़ाए। इसी प्रकार वे दलित मुद्दों पर भी काफी लिखा करती थी और दलित लेखकों को प्रमोट करने का श्रेय उन्हें जाता है। उनकी कविताएं और कहानियां चर्चित रही हैं खासकर उन की एक कहानी बहू जुठाई बेहद चर्चित रही है। यदि मौका मिले तो आप इस कहानी को जरूर पढ़ें।
वे स्त्री मुद्दों को उठाने वाली देश की अग्रणी महिलाओं में शुमार की जाती थी । उनकी तमाम रचनाओं में महिला वादी सोच स्पष्ट दिखाई पड़ती थी। उनकी आत्मकथा हादसे बेहद चर्चित रही। उन्होंने अपने अंतरंग संबंधों और तमाम अनुभवों को इस आत्मकथा में साझा किया था। जिसके कारण वह विवादों में भी घिरी थी।
मेरा जब भी दिल्ली जाना होता मैं रमणिका जी के पास जरूर आता और प्रभावित था कि वे एक बुजुर्ग महिला होने के बावजूद बेहद सक्रिय थी। रात को केवल 4 या 5 घंटे सोती, बाकी समय लिखने पढ़ने में जाता। उनकी पत्रिका का विशेषांक मल मूत्र ढोता भारत के लिए। मैं कई बार दिल्ली गया और इस काम में मैंने मदद की। इसके बाद मैंने पिछड़ा वर्ग विशेषांक संपादन का जिम्मा लिया और क़रीब 4 साल की मेहनत के बाद यह अंक मार्केट में आया। इस बीच मुझे कई बार रायपुर से दिल्ली का दौरा करना पड़ा। तमाम लोगों से इंटरव्यू एवं आलेख मंगाए गए। रचनाओं की छटनी और प्रूफ चेकिंग। एक बहुत बड़ा काम था। यह अंक दो भागों में प्रकाशित हुआ।
 एक बार की घटना मुझे याद आ रही है रमणिका जी को जब पता चलता कि कोई दिल्‍ली के बाहर से लेखक या लेखिका आई हैं। तो उन्हें फोन कर बुला लेती और गपशप मारते हैं। कुछ लिखना पढ़ना होता। इसी दरमियान कंवल भारती जी को उन्होंने फोन पर बुलवाया और उन्होंने कहा कि भारती जी अब आप आ जाइए शाम का खाना खाएंगे कुछ रम शम पिएंगे। कंवल भारती जी ऑटो में तुरंत डिफेंस कॉलोनी स्थित रमणिका जी के निवास पर आ गए। एक-दो दिन पहले से मैं भी वहां पर था। जैसे ही कंवल भारती आए तो उन्होंने स्वागत सत्कार किया और बातचीत करने लगे। कंवल भारती जी ने कहा कि आपने मंगवा लिए (इशारा रम की तरफ था) तो रमणिका जी तुरंत कहने लगी कि नहीं हम तो आजकल लेना बंद कर दिए हैं और यहां पर पिलाना भी बंद हैं। तो कंवल भारती जी तमक गए बोले कि आप ने मुझे बुलाया है, यही बोल कर, इसलिए मैं आया हूं । सहमति के लिए रमणिका जी ने मुझसे हामी भराने की कोशिश की, तो मैंने कहा कि आपने तो कहा था कि आइए कुछ रम सम पिएंगे। रमणिका जी ने कहा कि ऐसा तो मैंने नहीं कहा था। उसके तुरंत बाद कंवल भारती जी नाराज हो कर चले गए। वह कई बार अपने कहे बातों को बदल दिया करती थी और कभी भी अचानक बहुत पैसे वाली हो जाती। तो कभी वे बिल्कुल गरीबों से व्यवहार करती। वह अक्सर कहां करती थी कि मेरे बेटे की कंपनी( जो अमेरिका में है) का टर्नओवर बिहार सरकार के टर्नओवर से ज्यादा है। उनका यह फाउंडेशन उन्हीं की मदद से चल रहा है। उनके यहां जो कर्मचारी काम करते थे उनमें से एक दिनेश को छोड़कर कोई भी कर्मचारी साल 6 महीना से ज्यादा नहीं टिक पाता था। वे रगड़ कर काम लेती थी और किसी भी कर्मचारी को फांके मानने का मौका नहीं देती थी। इसलिए संपादक से लेकर टायपिस्ट टिक नही पाते।
कोई कर्मचारी यदि उनके टेलीफोन से अपने रिश्तेदारों से फोन भी करता तो वह उनकी सैलरी से फोन के बिल के पैसे काट लिया करती। प्रोफेशनल तो इतनी थी कि आप अंदाजा नहीं लगा सकते। यदि आप जानेंगे कि वे एक दलित आदिवासी और महिला वादी महिला थी। लेकिन इमोशनल तो बिल्कुल भी नहीं थी। कई बार उनके महिला वादी होने पर भी संदेह होता।
ऐसा ही एक वाक्‍या मुझे याद आ रहा है।  एक नेपाली जोड़ा उनके यहां निवास करता था। उसकी पत्नी घर पर झाड़ू पोछा खाना वगैरह बनाने का काम करती थी और पति कहीं किसी कंपनी में चौकीदार था। इसी दरमियान बता दूं मैं की झारखंड हजारीबाग निवासी रमणिका जी के पुराने मित्र का बेटा आईएएस परीक्षा की तैयारी करने के लिए रमणिका का फाउंडेशन में साल भर से ठहरा हुआ था। नाम तो मुझे याद नहीं आ रहा है। लेकिन वह भूमिहार परिवार का था ऐसी जानकारी रमणिका जी ने दी थी। वह लड़का पढ़ाई कम और हीरोगिरी ज्यादा करता था। अक्सर रमणिका फाउंडेशन में आने वाली महिलाओं के पीछे पीछे घूमता रहता और नेपाल से आए उस नेपाली चौकीदार की पत्नी के भी पीछे-पीछे वह घूमा करता था। बाद में पता चला कि इस लड़के ने उस नेपाली महिला के साथ धमकी देकर जबरदस्ती संबंध बनाया और वह महिला प्रेग्नेंट हो गई।  यह जानकारी  उस नेपाली महिला के पति को नहीं हो पाई। क्योंकि वह आधी रात चौकीदारी की ड्यूटी से फाउंडेशन में आकर रुकता था यहां के एक छोटे से कमरे में नेपाली जोड़े को निवास हेतु जगह दिया गया था।  रमणिका फाउंडेशन में हंगामा मच गया। जैसा की होना चाहिए था। इस मामले में रमणिका जी के द्वारा पुलिस में रिपोर्ट लिखा जाना चाहिए था। लेकिन हुआ इसके उलट, वह महिला लगातार रोती रही और पुलिस में जाने की कोशिश करती रही। लेकिन रमणिका जी ने उन्हें डांट कर रोका और उस मामले मैं लीपापोती कर के उसे रफा-दफा कर दिया गया। एक प्रकार से रमणिका जी ने उस भूमिहार बलात्कारी लड़के को बचाने की पूरी कोशिश की जिसमें वह पूरी तरह सफल हो गई। उनके इस व्यवहार से उनके महिला वादी होने पर संदेह होता रहा है मुझे। मैं नहीं समझ पाया कि वह अपने लिखने, कहने और विचारधारा के उलट कैसे व्‍यवहार कर सकती हैं।
जैसा कि मैंने पहले बताया है कि वह फ्रंट में रहने के लिए कुछ भी किया करती। एक बार उन्होंने मुझे फोन किया संजीव जी आमिर खान से संपर्क करो। उन्होंने जो सत्य में जयते पर सफाई कामगारों के लिए एपिसोड बनाया है। उसमें मुझे भी ले ले मैंने भी तो मल मूत्र ढोता भारत पत्रिका विशेषांक निकाला था। इस तरह वे अपने असिस्टेंट उसे फोन करवाती। जिस पर में उन्हें कोई संकोच नहीं था। वह किसी भी संपादक को यदि लेख भेजती, तो उन्हें फोन जरूर करवाती है। जैसे उन्होंने यदि 10 संपादकों को लेख भेजा है। तो अपने असिस्टेंट से उन्हें फोन करने के लिए कहती है और वे स्वयं बात करती। वे जिस प्रकार लाल सलाम बोलने में संकोच नहीं करती थी ठीक उसी प्रकार वह जय भीम बोलने में भी संकोच नहीं करती थी। डॉक्टर अंबेडकर के द्वारा किए गए प्रयासों को वह खुले दिल से स्वीकार करती थी और उन्हें मंचों पर साझा भी करती । सक्रियता उनकी सबसे बड़ी खूबी रही है वह बेहद प्रोफेशनल और सक्रिय महिला थी। मौत के कुछ दिनों पहले भी वह मंचों पर देखी गई और जज्बे के साथ अपने बातों को भी रखती थी। उनका जाना निश्चित रूप से साहित्य और विचारधारा की दुनिया में एक बड़ी खाई है जिसकी क्षतिपूर्ति आसान नहीं है।

Midbrain activation fraud now spreads to rural areas too!

Midbrain activation fraud now spreads to rural areas too!

Dr. Narendra Nayak
       I was on tour of Chattisgarh for four days and an incident that happened at a school called as Manav Seva Samsthan Mandrauth at a village called Megha about 70 kms from Raipur is very interesting and certainly worth reporting! At this village there at a school run by a sect called Kabirpanthis (who are quite rational in their approach to most things) a program was held on the 25th inst. The head of the school had invited children from surrounding schools to our interaction about scientific temper. There were around 500 children, several teachers and villagers. The interaction covered a lot of topics including witch craft, black magic and also some modern day superstitions like mind brain activation. This cheating of making children read blind folded- i.e without light from the object to be visualized falling on the retina had been spreading in this area some years ago and after my visit there and exposure had died down in the urban areas like Raipur, Bhilai etc after a vigorous campaign by some of our organizations. But, now in the past few months it has been raising its head! This had reached even this place. When I demonstrated the same with a girl from one of the schools a teacher got up from the audience said that her son had undergone the process and could see blind folded! I told her I would check him later and we went ahead with our interaction.( (A video in which a teenager sees through a blind fold can be seen here https://youtu.be/EE8u-4kfERk and there are many such on line advertising what is called as midbrain activation!)
       At this another person from the audience named Tameshwar Sahu who claimed to be a teacher of Art of living from a nearby place brought a child,who he said had powers of seeing blind folded. As it turned out he had brought this child just to challenge us! I asked him to bring her on and this little girl of around 8 years was thrust forward asking me to blind fold her and check. Since I had exposed the so called ‘miracle’ and had explained the trick behind if of reading through the gap between the nose and eyes, he asked whether the children were lying. I said yes. He said whether it was possible that thousands of children would lie. I said yes -when they are taught to!  At this juncture I asked the challenger whether this child could see without the light falling on her eye. He said yes. When he openly agreed to that I pulled out the hood that goes over the face- this made of thick black cloth blocks almost all light instead of the customary so called ‘blind fold’ ! That flabbergasted the child as well as the challenger who had expected the usual blind fold! When I covered her face with it and held fingers to be counted and called out. She was wrong every time! When I removed the hood I could see that the child was upset. The children seeing her flop hooted and I felt sad that this little child was humiliated in front of the audience. However, I managed to hug and console her.
       But the challenger was not relenting, he continued with his claims as to how she had predicted rightly ninety of the results of the recently concluded Vidhan Sabha elections of Chattisgarh, how she could find out objects all by the power of the third eye etc! He persisted on continuing testing her then and there. I asked him whether he was the parent of the child as their permission was needed for that he said though he was not, he could take responsibility! Then I put forth our customary challenge of reading the number of a currency note which I would fold and hold right under her nose. He said she would try. I held it and she told that she could tell the last three digits. I said it was not possible and she had to tell all. She first gave the last three digits but I said that would not entitle her or himself to anything as I suspected something fishy. I insisted that the whole number should be given. She blurted out a five digit number and as to be expected, the number was wrong even the number of digits being less than what was printed on the currency note! But, what surprised me was the last two digits 40 were correct! This was interesting as chances of guessing that were in 1 in 100! Later on under retrospection I understood how that happened I had been waving the currency not under her nose and during that process she had managed to have a glimpse of the serial number as the last two digits are quite large!(video of the child trying to read the number of the note is here https://youtu.be/IsHjO2qIS18 but please do not post it on any public media without blanking the face of the child.) The man who brought her to the program to challenge us can be seen in the video wearing a blue kurta.
     But the her teacher Tameshwar Sahu said that she could not perform as it was the usual practice that ten minutes of meditation and yoga were needed before performance! Then the local organizer Dr.Sukhedeve proposed that he could take up a challenge with as many hours of yoga and meditation at a later date at Raipur and he would give a crore to him of she could do that. The challenger persisted with his diatribe about ancient science of India which could enable people to see with the third eye and all that but I told him that I was not interested in any debate but only a practical demonstration under rigidly laid out preconditions and one of them would be the consent of her parents. He said he would bring them along for the challenge! The situation there was such that if the little girl had been pressurized a little more she would have burst into tears raising the sympathy of all and making us look like cruel old men tormenting an innocent child! 
       Later on the teacher who had said that her son had been subjected to midbrain activation'' after paying a fee of four thousand rupees was reading blind folded but when she tightened it started weeping and shouting that his eyes were hurting! Her husband then told her not to torment the child and she had stopped. After seeing our demonstration it became clear to her as how she had been misled into believing that her son could see blind folded!
      After the metros and grade 1 cities the thugs of the mid brain activation scam have now spread to  rural areas where they have now started plying their cheating business. With fancy claims like ancient Indian science and third eye activation they have started duping parents with this new jargon. In urban areas the charges for this process are in tens of thousands while in the smaller places it is a few thousands! However the common factor in both is the gullibility of the species! Our people just want to hang on to their beliefs and the cheats exploit their gullibility and most of the people do not even want to accept that they have been taken for a ride. But the campaign against this scam is picking up again. Three years ago when I had been to Raipur we had taken up exposure this following which a sustained campaign by the local organizations had forced such scamsters to close shop. Since public memory is short they had started it again some weeks back and it was good that my visit there brought the issue to the forefront again. We are just waiting for the challenge to be taken up under controlled conditions which we are going to specify. However going by our previous experiences it is going to be unlikely!
Image    
I
 is the photo pf the school children watching the them


 is about the blind folded teenager demonstrating the supernatural power' of 'blind folded'sight without having undergone any sort of mid brain activation!