आंबेडकरी आंदोलन छोटी दलित जातियों तक कैसे पहुंचे ?

डीएमए इंडिया ऑनलाइन YouTube चैनल *पर्सनालिटी ऑफ द वीक* की इस कड़ी में आप देखिए 
अंबेडकरवादी फुले आंदोलन के विचारक श्री शुभ्रांशु हरपाल बता रहे हैं कि किस प्रकार उन्होंने स्टूडेंट लाइफ से इस आंदोलन को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए काम किया। वह अभी बता रहे हैं कि छोटी-छोटी तमाम दलित जातियां जो कि अंबेडकरी आंदोलन से महरूम है। उन्हें किस प्रकार अंबेडकरी आंदोलन में जोड़ा जाए दरअसल 5 या 6 जातियां जो कि अंबेडकरी आंदोलन से जुड़ी हुई है। वह समझती है कि पूरा देश अंबेडकर मय हो गया है। लेकिन सच्चाई यह है कि अनुसूचित जाति में ही तमाम ऐसी छोटी-छोटी जातियां हैं। जिनके पास अभी तक अंबेडकर मिशन नहीं पहुंच पाया है। वह बता रहे हैं कि इनसे, पहले एक दोस्ताना संबंध बनाना होगा। तभी वह आपकी बात सुनेंगे और मिशन को समझ पाएंगे। देखिए इनका यह महत्वपूर्ण साक्षात्कार।

No comments:

Post a Comment

We are waiting for your feedback.
ये सामग्री आपको कैसी लगी अपनी राय अवश्य देवे, धन्यवाद