दलित मुव्हमेंट ऐसोसियेशन ग्रुप के शानदार तीन वर्ष पूरे करने पर भी बधाई स्वीकार करें।

माननीय सदस्यगण,

दलित मुव्हमेंट ऐसोसियेशन

आप इस ग्रुप के शानदार तीन वर्ष पूरे करने पर भी बधाई स्वीकार करें।

आज दलित मुव्हमेंट ऐसोसियेशन ग्रुप भारत का सबसे लोकप्रिय दलित एवं मानव अधिकार ग्रुप बन कर उभरा है। जिसके करीब ५०० सदस्य है तथा लगभग ६०० विषयों पर खुल कर चर्चा हुई है अथवा लेख, कविताएं, कहानियां एवं पुस्तक समीक्षा प्रेषित की गई है। यह सब इसके सक्रिय सदस्यो की बदौलत संभव हो सका। हम सभी सदस्यों के शुक्रगुजार है तथा आशा करते है भविष्य में भी इस प्रकार सहयोग बनाये रखेगें।

हम इस ग्रुप के दो वर्ष पूरा करने के उपलक्ष्य में आपसे सलाह शिकायत एवं नये प्रस्ताव आमंत्रित करते है। ताकि इसमें आवश्यक सुधार किया जा सके।

संजीव खुदशाह, गोल्डी एम जॉर्ज, अमित गोयल, विरेंद जाटव

माडरेटर एवं मेनेजर्स

(दलित मुव्हमेंट ऐसोसियेशन)

sanjeevkhudshah@gmail.com
http://dalit-movement-association.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

We are waiting for your feedback.
ये सामग्री आपको कैसी लगी अपनी राय अवश्य देवे, धन्यवाद