कबीर नगर रायपुर में अंबेडकर चौक का भूमि पूजन हुआ

 अंबेडकर चौक कबीर नगर रायपुर में भूमि पूजन हुआ 

आज 21 नवंबर 2025 को कबीर नगर रायपुर स्थित अंबेडकर चौक में अंबेडकर प्रतिमा लगाने के लिए भूमि पूजन किया गया। पूर्व नियत समय के अनुसार 11:00 बजे यह कार्य विधायक मोतीलाल साहू जी के हाथों संपन्न होना था किंतु व्यस्त होने के कारण वह कार्यक्रम में नहीं आ पाए।  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से पार्षद भगत राम हरबंस जी, आदर्श आवास की समिति के अध्यक्ष राममणि यादव जी, राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भोजराज गौरखेड़े जी, संघ के स्थानीय प्रमुख सदाशिव गोखले जी, रबील सिंह क्षत्रीयजी, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी रवि कुमार जी, दबंग स्वर के प्रधान संपादक पीके तिवारी जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सर्वप्रथम बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। बुद्ध वंदना पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथियों ने कुदाल से भूमि को खोदकर भूमि पूजन किया। मुख्य अतिथि राम मणि यादव जी ने कहा कि इस रोड का नाम डॉक्टर अंबेडकर के नाम पर होना चाहिए तथा आदर्श चौक तक की सड़क को आदर्श सड़क के नाम पर रखा जाना चाहिए और डॉक्टर अंबेडकर के विचारों का अनुसरण किया जाने का आवाहन किया। संघ के रबीर सिंह क्षत्रीयजी ने कहा की कबीर नगर में भूमि पूजन होने के बाद सभी लोग गौरांवित हैं और हम सभी उनके विचार को मानने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बौद्ध महासभा के अध्यक्ष श्री भोजराज गौरखेड़े ने कहा की यह एक बड़ा कदम है जो की इतिहास बनाएगा। डॉ हंसराज गजभिए ने भी अपने विचार रखें। संजीव खुदशाह ने कार्यक्रम का संचालन किया।

कार्यक्रम का समापन भाषण संघसेन दुपारे ने दिया। कार्यक्रम में डी एन कराडे, सेवानिवृत्त आईएएस अफसर आरएस ठाकुर, विजय ठाकुर, तरुण ठाकुर, रमेश सोनकुसले, सुरेश दमके,भोजराज वाहने,ज्ञानेश्वर बसोड़, एकेश्वर पाटिल,धनराज खडसे, श्रीनिवास साकेत,मुकेश डोंगरे,कुणाल गौरे,गौतम मडामें,अमित देशभ्रतार, सन्नी गौरे,कुणाल डोंगरे,सुयोग सोनटक्के, रोहित गौरे, विकास सोनटक्के,राकेश डोंगरे,धीरज रंगारी,विपुल खोबरागड़े,सचिन रामटेके,नवीन बम्बोर्ड,मोहित डोंगरे,प्रवीण बांबोर्डे सागर रामटेके,रमा दुपारे,रजनी घरडे,इंदिरा डोंगरे,सुधा सोनटक्के,सुलोचना खोबरागड़े, सूर्यकांता डोंगरे, बरखा रामटेके, वर्षा डोंगरे, अन्नू गौरे, ज्योति डोंगरे,दिशा मडामें, खुशबू डोंगरे, सोनम बागड़े राजेंद्र सोम कुमार,  सतीश कलस्कर,दामोदर दियावार सुनील गणवीर दिलीप रगासे,रतन गोंडाने,रेखा गोंडाने, एस एल चौरे आदि उपस्थित रहे। प्रस्तुति-संघसेन दुपारे, कबीर नगर, रायपुर









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

We are waiting for your feedback.
ये सामग्री आपको कैसी लगी अपनी राय अवश्य देवे, धन्यवाद